उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भगवान कृष्ण के नाम पर दांव चलती नजर आ रही है. पार्टी के सोशल मीडिया पेज से जारी एक कैंपेन सॉन्ग में कहा गया - मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं. तो क्या बीजेपी के राम मंदिर के मुद्दे के जवाब में अखिलेश भगवान कृष्ण के नाम पर 2022 का चुनाव लड़ने जा रहे हैं? साथ ही सवाल ये भी है कि हाल ही में जमीन सौदे को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों का इस्तीफा मांगने वाले अखिलेश क्या बीजेपी को हिंदुत्व की पिच पर ही घेरने का मन बना चुके हैं? देखें दंगल में जोरदार बहस.