उत्तर प्रदेश के बंटवारे की मांग को लेकर राजनीति हो रही है. बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग करने की मांग की है. संजीव बालियान की मांग पर विपक्षी दलों के नेताओं ने अलग अलग बयान दिये हैं. बीएसपी इस मांग के समर्थन में रही है तो समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि यूपी बंटवारे की मांग उनकी पार्टी करती रही है. कांग्रेस का कहना है कि इंडिया गठबंधन की कामयाबी से घबराई बीजेपी ऐसी मांग 9 साल बाद उठा रही है. .ऐसे में सवाल है कि झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों के पक्ष में रहने वाली बीजेपी क्या यूपी को फिर से 4 टुकड़ों में बांटने पर विचार कर सकती है? देखें दंगल में बड़ी बहस.
Political upheaval is high in UP after the demand for division of Uttar Pradesh. BJP MP and former Union Minister Sanjeev Balyan has demanded separation of Western Uttar Pradesh. Leaders of opposition parties have given different statements on the demand of Sanjeev Baliyan. Now the question arises whether BJP, which is in favor of small states like Jharkhand, Chhattisgarh, Uttarakhand, can consider dividing UP into 4 parts again? Watch debate in Dangal.