scorecardresearch
 
Advertisement

UP में BJP की बैठकों का दौर खत्म, क्या होने वाला है बड़ा बदलाव? देखें दंगल

UP में BJP की बैठकों का दौर खत्म, क्या होने वाला है बड़ा बदलाव? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश पर बीजेपी ने तीन दिनों तक बड़ा मंथन किया है. इस मंथन के बाद पार्टी के संगठन महासचिव बी एल संतोष दिल्ली लौट आए हैं और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को यूपी का हाल बताएंगे. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के महीनों पहले बीजेपी का ये मंथन कई सुगबुगाहट खड़ी कर गया है. क्या ये सिर्फ चुनावी तैयारी को अभी से शुरू करने की कवायद भर है? इन मुलाकातों में सूत्रों के मुताबिक कई नेताओं ने खुलकर कुछ नाराजगी जाहिर की है. देखें वीडियो.

After several rounds of meetings of BJP were held from last three days it is being speculated that some big changes are on the card in Uttar Pradesh. According to sources in these meetings, many leaders have openly expressed some displeasure about the government. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement