scorecardresearch
 
Advertisement

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा पर घिरी योगी सरकार, देखें दंगल

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा पर घिरी योगी सरकार, देखें दंगल

ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव नामांकन के दौरान यूपी के लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी ऋतु सिंह से बदसलूकी को लेकर यूपी की राजनीति गरमा गई है. वैसे तो यूपी सरकार ने सीओ और थाना प्रभारी समेत जिम्मेदार सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार में कानून व्यवस्था से लेकर चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कल पूरे यूपी में ब्लॉक प्रमुखों का नामांकन हुआ है, और कई जिलों से बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं है. इसीलिए समाजवादी पार्टी सरकार पर आक्रामक है. इससे पहले पंचायत प्रमुखों के चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई थी, इसलिए समाजवादी पार्टी के आरोपों की धार तेज है. उधर सरकार की दलील है कि हिंसा की वजह विपक्षी दलों के कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हिंसा के लिए उकसाया है. यूपी के लोकल चुनावों में हुई हिंसा के बाद यूपी की राजनीतिक संस्कृति पर सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं. इसीलिए आज दंगल में हमारी बहस का मुद्दा है कि क्या जिसकी लाठी, उसकी राजनीति?

The nomination process for the block panchayat chief elections in Uttar Pradesh was marred on Thursday with reports of largescale violence, firing and allegations of nomination papers being snatched from several districts of the state. While the Opposition parties accused the ruling party of indulging in violence and misusing official machinery, the BJP denied the charge. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement