scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli में Glacier Burst, ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट को नुकसान, Alert पर बचाव टीमें!

Chamoli में Glacier Burst, ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट को नुकसान, Alert पर बचाव टीमें!

उत्तराखंड के चमोली में कुदरत ने तांडव मचाया है. ऐसा तांडव जिसकी तस्वीरें दिलों में खौफ भर देने वाली हैं. आपदा की ये तस्वीरें, भयानक हैं. चमोली से आ रहीं तस्वीरें भयानक जरूर हैं, मगर लोगों को इस आपदा से निकालने की कोशिशें भी तेज हैं. रेस्क्यू टीमें हर उस जगह पर लोगों को राहत पहुंचा रही हैं, जहां आपदा का प्रभाव है. खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली पहुंचे तो पीएम और गृहमंत्री भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. यूपी में भी अलर्ट है. देखें बेहद खास कार्यक्रम, दंगल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement