scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: हरियाणा में सियासी हुआ दंगल, जुलाना से बाजी मार पाएंगी विनेश?

दंगल: हरियाणा में सियासी हुआ दंगल, जुलाना से बाजी मार पाएंगी विनेश?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक महिला पहलवान के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वो महिला पहलवान कोई और नहीं बल्कि विनेश फोगाट हैं जिसे कांग्रेस ने सबसे कठिन मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस ने जुलाना से टिकट देककर ताल ठोंक दी है. तो विनेश फोगाट ने भी चुनावी प्रचार का यलगार करके बीजेपी को ललकारा है.

Advertisement
Advertisement