scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri में किसानों के नाम पर जानबूझ कर भड़काई गई हिंसा? देखें दंगल

Lakhimpur Kheri में किसानों के नाम पर जानबूझ कर भड़काई गई हिंसा? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसान प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच फिलहाल समझौता हो गया है. मृतकों के आश्रितों को 45 लाख रुपयों का मुआवजा, परिवार में नौकरी और घायलों को 10-10 लाख के मुआवजे और रिटायर्ड जज से जांच के नाम पर लखीमपुर की घटना की आंच को प्रशासन कुछ कम करने पर कामयाब हुआ है. लखीमपुर की घटना के बाद यूपी की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. लखीमपुर की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी सियासत के निशाने पर हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि जब कल किसान प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी चढ़ी तब उनके बेटे आशीष वहां मौजूद नहीं थे. क्या किसान आंदोलन बेकाबू हो गया है? और लखीमपुर की घटना में क्या किसी की साजिश है?

After the violence of Lakhimpur, UP politics has heated up. After the incident, Union Minister Ajay Mishra is on target. However, he has claimed that his son Ashish was not present when the car rammed the farmer protesters yesterday. Now a big question arises that is there any conspiracy in the Lakhimpur incident? Was the violence deliberately incited? Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement