scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: मोदी के नाम का, किसका दांव काम का?

दंगल: मोदी के नाम का, किसका दांव काम का?

2019 के चुनाव का बिगुल बज गया है. आज 16वीं लोकसभा का आखिरी दिन था. थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राहुल गांधी पर जोरदार हमले किए. वहीं, राफेल मामले पर सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की गई. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुंभ में डुबकी लगाई और संतों के साथ बैठकर खाना खाया. इस बीच पीएम मोदी ने संसद में जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

In parliament, Mulayam Singh Yadav said, 'Meri kaamna hai ki pradhaanmantri ji aap phirse pradhaanmantri banein. Mera anubhav hai ki main jab bhi aap se mila, aapne turant mera kaam kiya.' Mulayam Singh Yadav said this in his departure note at the Lok Sabha on the last day of the Parliament session.

Advertisement
Advertisement