संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा चल रही है. सरकार का दावा है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता लाएगा. विपक्षी दलों ने इस कानून की नियत और नियति पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार पुराने कानून पर भ्रम फैलाकर नया कानून बना रही है.