आज ममता बनर्जी ने नंदीग्राम का चुनावी पर्चा भरा है. नंदीग्राम में ममता, बीजेपी के उम्मीदवार बनने जा रहे शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देने जा रही हैं, लेकिन पहली बार चुनाव में ममता बनर्जी अपनी हिंदू पहचान बताती नजर आ रही हैं. उन्होंने आज भी एक पुराने शिव मंदिर में पूजा की है. कल भी नंदीग्राम में ममता ने 3 मंदिरों में दर्शन किए थे और चुनावी मंच से चंडीपाठ किया था. वैसे तो ममता, बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी उनसे हिंदू कार्ड न खेले लेकिन बीजेपी ने उन्हें चुनावी हिंदू कहा है. शुभेंदु अधिकारी ने भी कहा है कि ममता चुनावी नौटंकी कर रही है. नंदीग्राम में करीब 65 फीसदी हिंदू हैं, इसलिए क्या BJP के उभार के साथ वहां हिंदू दिखना चुनावी मजबूरी है? देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.