बंगाल में चुनाव में सियासी तनाव जारी है. खासकर चुनाव की तारीखों के एलान के बाद टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ और आक्रामक हो चुकी हैं. जब बीजेपी ने ममता की काट के लिए अपनी पार्टी की महिला सदस्यों को बंगाल की बेटियों के तौर पर पेश किया तो टीएमसी ने ममता को भी बंगाल की बेटी कहा. एक नया मामला आया उत्तर 24 परगना से जहां एक बीजेपी कार्यकर्ताओं को खून से लिखा धमकी भरा खत मिला और वहीं एक और बीजेपी कार्यकर्ता की 85 साल की मां के साथ मारपीट भी की गई. आरोपी सीधे TMC पर लगा है. आज ही दिन में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा की और नया नारा दिया 2 मई. दीदी गई. देखें दंगल, सईद अंसारी के साथ.