scorecardresearch
 
Advertisement

दीदी-ओ-दीदी पर क्यों बवाल, Bengal चुनाव का ये नया माइंडगेम? देखें दंगल

दीदी-ओ-दीदी पर क्यों बवाल, Bengal चुनाव का ये नया माइंडगेम? देखें दंगल

बंगाल के चुनाव में तीसरे फेज से पहले एक और मुद्दा तेजी से उछल गया है. पीएम मोदी के 'दीदी ओ दीदी' वाले बयान को टीएमसी ने बंगाल की महिला सम्मान से जोड़ दिया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि अबतक बम-बारूद, मां, मानुष और माटी से लेकर सोनार बांग्ला के मुद्दे में 'दीदी' जैसे शब्द की कैसे एंट्री हो गई? क्या पीएम के दीदी कहते ही पब्लिक का क्रेजी होना टीएमसी को खलने लगा है. या फिर चुनावी खेल में ममता की पार्टी ने भी माइंडगेम चल दिया है? ममता बनर्जी को बड़े प्यार से दीदी कहना भी चुनावी दंगल में टीएमसी को रास नहीं आ रहा है. टीएमसी ने इसे बंगाल की महिला सम्मान से जोड़ दिया है. डेरेक ओ ब्रायन ने जहां ट्वीट करके पीएम पर पलटवार किया वहीं पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने गुस्से का गुबार निकाला. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

The TMC on Sunday alleged that PM Narendra Modi's 'Didi-O-Didi' remark not only humiliated Mamata Banerjee but also insulted Bengal's women. The way the Prime Minister used the remark is nothing other than a taunt. It is an insult to our chief minister, who is the only woman administrative head of a state across the country, TMC added. Today in this episode of Dangal we will discuss that why TMC is being teased by PM Modi's Didi remark?

Advertisement
Advertisement