क्या हिंसा के बगैर बंगाल में राजनीति नहीं हो सकती? ये सवाल इसलिए क्योंकि बंगाल की जमीन पर चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही हिंसा, बवाल, आगजनी और हंगामा शुरु हो जाता है. बंगाल में टीएमसी को परास्त कर देने के इरादे से बीजेपी ने दमखम लगाया तो हंगामे की शुरुआत हो गई.आज तो जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ. जेपी नड्डा तो बाल बाल बचे, मगर कैलाश विजयवर्गीय को चोटें आईं.अब इस हमले के बाद बंगाल की सियासत सुलग उठी है. इसी मुद्दे पर देखें दंगल में बहस.