scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में Drugs Case पर दो-दो हाथ, Pamela Goswami पर BJP-TMC में सियासी भिडंत! देखें दंगल

West Bengal में Drugs Case पर दो-दो हाथ, Pamela Goswami पर BJP-TMC में सियासी भिडंत! देखें दंगल

बंगाल में चुनाव है, इसलिए बवाल है. जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के एलान की तारीख नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे वहां सियासी पारा चढता जा रहा है. अब इस घमासान में ड्रग्स का एंगल भी शामिल हो गया है क्योंकि बीजेपी की युवा नेता पामेल गोस्वामी को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए टीएमसी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो बीजेपी ने इसे टीएमसी की साजिश कहा है. सवाल है कि क्या बंगाल चुनाव में मुद्दों की कमी थी या फिर अब रथ यात्रा, मारपीट, झड़प, बमबाजी के अलावा ड्रग्स पर भी दो दो हाथ की तैयारी है? देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement