scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में वजूखाने के नीचे क्या है? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में वजूखाने के नीचे क्या है? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid Controversy: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल से जिला अदालत में हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे पर सुनवाई होगी लेकिन बहस का एक रास्ता तब और खुल गया जब काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने नया दावा ठोंक दिया. महंत कुलपति तिवारी का दावा है कि ज्ञानवापी में वजूखाने के भूतल में एक और शिवलिंग है. अपने दावे को पुख्ता करने के लिए महंत कुलपति तिवारी तस्वीरें भी दिखा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि जिस शिवलिंग को लेकर पहले ही तापमान गर्म था,बहस के इस दंगल में नए शिवलिंग के दावे का क्या असर होगा? जो मुस्लिम पक्ष अबतक हिंदू पक्ष के शिवलिंग के दावे को फव्वारा बताकर खारिज कर रही थी कि क्या वो वजूखाने के भूतल में शिवलिंग के दावे को मान लेगी? देखें दंगल.

A Shivling is said to be found in Wazukhana of Gyanvapi Masjid. Although the Muslim side says that it is a fountain, not a Shivling. Meanwhile Mahant of Kashi Vishwanath Kulpati Tiwari claims that there is another Shivling under Wazukhana in Gyanvapi. Watch this Episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement