लद्दाख में एक बार फिर चीन के साथ भारत के सैनिकों की झड़प हुई है. अबकी बार झड़प पैंगोंग झील के इलाके में हुई है. 15 जून की गलवान घटना के बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच ये सबसे गंभीर स्थिति बनी है. हालांकि इस बार जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस घटना ने इस बात को उजागर कर दिया है कि चीन का इरादा नेक नहीं है. भारत के साथ बातचीत की प्रक्रिया उसकी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. इसलिए आज दंगल में हम पूछ रहे हैं कि इस विस्तारवादी चीन के साथ क्या हो? क्या चीन का भूत, बातों से नहीं मानेगा? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.