scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे से किसे लगता है डर? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे से किसे लगता है डर? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मदरसों का सर्वे कराया है. सर्वे रिपोर्ट जिलाधिकारियों के पास पहुंच चुकी है. अब जिलाधिकारी इस रिपोर्ट को 25 अक्टूबर तक सरकार के पास भेजने वाले हैं. इसी सर्वे के रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के एक-एक ज़िले में 585 मदरसे ऐसे हैं जिसके बारे में सरकार को कुछ पता ही नहीं था. सरकार का दावा है कि मदरसों की गिनती इसलिए की जा रही है ताकि उनमें आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके लेकिन एक वर्ग ऐसा है जो इस सर्वे का पूरी ताक़त से विरोध कर रहा है.

The Uttar Pradesh government has conducted a survey of madrassas in the state. The survey report has reached the district magistrates. Now the District Magistrate is going to send this report to the government by October 25. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement