scorecardresearch
 
Advertisement

Dangal: क्या पहलवानों के मसले में सुस्त कानूनी कार्रवाई के पीछे वोट की सियासत है?

Dangal: क्या पहलवानों के मसले में सुस्त कानूनी कार्रवाई के पीछे वोट की सियासत है?

आज का दंगल दिल्ली के जंतर मंतर में इंसाफ की गुहार लगा रही देश की पदक विजेता बेटियों को लेकर है. भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों के साथ कल रात में दिल्ली पुलिस ने मारपीट और हाथापाई की है. तो सवाल यहां ये उठता है कि आखिरकार कब तक इन खिलाड़ियों को ऐसे सड़क पर दंगल करना पड़ेगा. देखें.

Today's Dangal is about the wrestler's protest. SC has scolded Delhi police for not interrogating Brij Bhushan Sharan Singh. and has asked wrestlers to go lower court for their case. Watch Dangal on this topic.

Advertisement
Advertisement