scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा मोहरा.. आतंक का नया चेहरा! देखें दंगल

Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा मोहरा.. आतंक का नया चेहरा! देखें दंगल

Gorakhpur Temple Attack: पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर पर हमला होता है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं इस मंदिर के महंत हैं इसलिए जब मुर्जता अब्बासी नाम का युवक एक हंसिया लेकर मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़ता है तो हंगामा मच जाता है. इस हमले के बाद सब ये जानना चाहते थे कि देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIT से पास इंजीनियर, जो नामचीन कंपनियों में काम कर चुका हो, उसने ऐसा क्यों किया. इस सवाल पर आज खुद आरोपी ने अपना मुंह खोला है. लेकिन अखिलेश यादव ने मुर्तजा की मानसिक हालत का ध्यान रखने की अपील करके बड़ा सियासी विवाद खड़ा कर दिया है सवाल ये है कि हमारे देश में हर चीज में सियासत क्यों हो जाती है. देखें दंगल.

Ahmad Murtaza Abbasi graduated from the Indian Institute of Technology with a degree in chemical engineering attacked Gorakhnath temple which heated up the politics. Watch this video to know that is Murtaza Abbasi is a new face of terror?

Advertisement
Advertisement