scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: फिर गरमाया Rafale Deal का मुद्दा, जानिए क्यों विपक्षी दल JPC जांच की कर रहे हैं मांग

दंगल: फिर गरमाया Rafale Deal का मुद्दा, जानिए क्यों विपक्षी दल JPC जांच की कर रहे हैं मांग

मोदी सरकार के रक्षा सौदे राफेल डील पर एक बार फिर मामला गर्मा रहा है. फ्रांस में मीडियापार्ट नाम के पब्लिकेशन के दावों के आधार पर वहां न्यायिक जांच शुरू हुई है. इसे मुद्दा बनाकर जहां भारत में कांग्रेस समेत विपक्षी जेपीसी जांच की मांग कर दी है. मीडियापार्ट्स के दावों के मुताबिक दसॉ एविएशन और रिलांयस के बीच समझौता सिर्फ राजनीतिक वजहों से हुआ. साथ ही इस डील के लिए दसॉ एविएशन ने कमीशन अदा किया. मौजूदा जांच पर दसॉ एविएशन की प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन कंपनी पहले भ्रष्टाचार के सभी आरोप खारिज कर चुकी है. देखें वीडियो.

Once again politics heats up over the Rafale deal. Based on the claims of a publication named Mediapart in France, a judicial inquiry has started in France. Now in India, the opposition including the Congress demanding and JPC investigation on this matter. According to the claims of MediaParts, the agreement between Dassault Aviation and Reliance was done only for political reasons. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement