scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Controversy: ओवैसी ने बाबरी से ज्ञानवापी को क्यों जोड़ा? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid Controversy: ओवैसी ने बाबरी से ज्ञानवापी को क्यों जोड़ा? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid Controversy: वाराणसी के ज्ञानवापी में पहले दिन का सर्वे सौहार्दपूर्ण माहौल में पूरा हुआ. पहले दिन चार घंटे के सर्वे में तहखाने के सभी चार कमरों की वीडियोग्राफी कराई गई, तस्वीरें ली गई. अब तीन दिन और बाकी है. लेकिन सियासत की कल्पनाशीलता में बयानों की उड़ान ऊंची होती जा रही है. ज्ञानवापी को लेकर सर्वे का दरवाजा खुला तो बयानों के भी तीर चलने लगे. एक बयान ओवैसी की तरफ से आया. ओवैसी ने बाबरी और ज्ञानवापी को एक ही तराजू पर रखकर पहले तोला और फिर चेतावनी भरे लहजे में कह दिया कि ज्ञानवापी को कोई नहीं छीन सकता. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि क्या कोर्ट से भी उपर हो गए हैं हमारे सियासत दां? क्या ऐसे बयानबाजी से जहरीली नहीं हो जाएंगी देश की फिजां? क्या राजनीति पार्टियां नफा-नुकसान देखकर करती रहेगी बयानबाजी? देखें दंगल

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi on Gyanvapi masjid survey says, 'We won't lose another mosque after Babri'. Watch this episode of Dangal on this Owasis's comparison of Gyanvapi with Babri.

Advertisement
Advertisement