scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: भारत से बातचीत करने के लिए इतना परेशान क्‍यों हैं पाक पीएम इमरान खान?

दंगल: भारत से बातचीत करने के लिए इतना परेशान क्‍यों हैं पाक पीएम इमरान खान?

पाकिस्तान ने फिर से अमन का मुखौटा पहना है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर समेत सभी विवादित मसलों को सुलझाने की अपील की है. सवाल है कि पाकिस्तान पर भरोसा कैसे किया जाए? क्यों ना माना जाए कि वे अपनी फौरी दिक्कतों से पार पाने के लिए एक बार फिर शांति का मुखौटा पहन रहा है? इन सवालों के साथ हम भारत और पाकिस्तान के मेहमानों से आज की दंगल में बहस करेंगे.

Pakistan Prime Minister Imran Khan seemed very anxious to talk with India. In a letter to PM Narendra Modi, on Friday PM Imran said that Islamabad wants talks with New Delhi to resolve all reconcilable problems, including the Kashmir issue, according to a media report, a day after India said there will be no bilateral meeting between the two leaders on the sidelines of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) summit in Bishkek, Kyrgyzstan. But the Quetion is Why PM Imran khan wants talks with India? Lets discuss this matter in our show Dangal with guests from Pakistan.

Advertisement
Advertisement