यूपी में चुनाव घमासान अपने चरम पर है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अगली सरकार उनकी ही बनने वाली है. हालांकि दूसरी ओर योगी और नड्डा ने अपनी अपनी रैलियों में दावा किया कि अबकी बार फिर से बीजेपी सरकार बनने वाली है. अखिलेश और जयंत ने साथ आकर फिर से बताया है कि वो बीजेपी से टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जयंत ने पहले भी कहा कि वो बीजेपी के किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं करेंगे. सवाल है कि क्या अखिलेश और जयंत का साथ बीजेपी के लिए दिक्कतें पैदा करेगा या फिर योगी ही सत्तासीन होंगे. देखें दंगल.
The Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and Rashtriya Lok Dal Jayant Chaudhary addressed a joint press conference in Muzaffarnagar on Friday. While addressing the press conference with RLD's Jayant Chaudhary, Akhilesh Yadav promised 300 units of free electricity.