scorecardresearch
 
Advertisement

क्या 2024 में विपक्ष का चेहरा होंगी Mamata Banerjee? देखें दंगल

क्या 2024 में विपक्ष का चेहरा होंगी Mamata Banerjee? देखें दंगल

मिशन बंगाल के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन दिल्ली में जुट गई हैं. इस बात का टीएमसी के शहीद दिवस के कार्यक्रम ममता बनर्जी ने संकेत भी दे दिया है. इस दौरान ममता बनर्जी के कार्यक्रम में विपक्षी एकजुटता की नुमाइश दिखी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कोविड से होने वाली मौतों से लेकर जासूसी के मामलों पर भी मोदी सरकार को घेरा है. वहीं बंगाल के अलावा देश के 5 राज्यों यूपी, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और त्रिपुरा के 32 जिलों में ममता के शहीद दिवस के कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर सुना गया. ममता के भाषण का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद भी हुआ. देखें वीडियो.

After Mission Bengal, Chief Minister Mamata Banerjee is eyeing for 2024 polls. Mamata Banerjee has also indicated this in TMC's Martyrs' Day program. During this, the solidarity of opposition is also seen in her program. Along with this, Mamata also targeted the central government over the coronavirus and Pegasus spyware controversy. Watch video.

Advertisement
Advertisement