scorecardresearch
 
Advertisement

अपराध के मामलों में नहीं कामयाब हो रही ‘योगी नीति’? देखें दंगल

अपराध के मामलों में नहीं कामयाब हो रही ‘योगी नीति’? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़ी हुई है. दरअसल यूपी के कानपुर में लैब टेक्नीशियन रहे संजीत यादव नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर फिरौती दिलाने का आरोप है. वैसे तो आरोपों के मुताबिक फिरौती की रकम देने के बहाने पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाने का दावा संजीत के घरवालों से किया था. लेकिन अब पुलिस कह रही है कि संजीत की हत्या, फिरौती की कॉल आने से पहले ही हुई थी और उसकी जानकारी में फिरौती देने की बात अभी सामने नहीं आई है. दावा है कि इस पूरे मामले की साजिश संजीत के दोस्त ने ही रची. लेकिन सवाल ये कि पुलिस का इकबाल कहां है? क्या यूपी में अपराधियों में दहशत होने का दावा खोखला है? क्या यूपी में अपराधियों का खुल्ला खेल है? दंगल में देखें बहस.

Advertisement
Advertisement