scorecardresearch
 
Advertisement

जोड़ी जबरदस्त, विपक्ष होगा पस्त! Modi-Yogi की तस्वीर पर सियासी कमेंट्स तेज, देखें दंगल

जोड़ी जबरदस्त, विपक्ष होगा पस्त! Modi-Yogi की तस्वीर पर सियासी कमेंट्स तेज, देखें दंगल

यूपी में चुनावी युद्ध गरमा रहा है और इस बीच योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में नई तस्वीर जारी की है. इन तस्वीरों में योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे हैं. इसके साथ 5 लाइन की कविता भी तस्वीर के साथ है, जिसमें लिखा है- "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है." इस तस्वीर के सामने आने के बाद प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि 'बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है...' इसी पर देखिए दंगल का ये एपिसोड.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was in a lyrical mood on Sunday as he shared photos of himself strolling alongside Prime Minister Narendra Modi. Taking to Twitter, Yogi Adityanath posted a brief verse on the creation of a New India along with the pictures of PM Modi. Now the CM Yogi's post is flooded with political comments. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement