होली आते ही पूरा देश रंगों में नहा लेता है. रंगों के इस त्योहार का मजा दुगना हो जाता है अगर साथ मिल जाए कुछ शानदार गानों और ठुमकों का. दर्द-ए-डिस्को में देखिए होली की धूम और होली के गानों पर थिरकते लोगों को भी.