कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी तैयार हैं- बड़ी जिम्मेदारी के लिए और नए रोल के लिए. दरअसल, कांग्रेस की हालत खराब है और मनमोहन सरकार भी घिरी हुई है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. राहुल ने हामी भर दी है कि वो नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं- लेकिन राहुल ने ये भी साफ किया है कि उनकी जिम्मेदारियों को लेकर पीएम और कांग्रेस अध्यक्ष को तय करना है.