कोयला घोटाने के दाग धोने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वो सीबीआई का सामना करने को तैयार हैं. अब इसे उनका विरोधियों पर वार मानें या फिर लगातार होते हमलों से बचने का बाण, ये तो पता नहीं. लेकिन पीएम के इस सियासी दांव पर अब सवाल ये है कि क्या सीबीआई वाकई मनमोहन सिंह से पूछताछ करेगी.