एम्स में इलाज करा रही गुड़िया अब खतरे से बाहर है, लेकिन आपके मुहल्ले में, आपके शहर में रह रही गुड़िया कितनी महफूज है? घर से पंद्रह कदम की दूरी पर पड़ोसी की शक्ल में दरिंदा गुड़िया को शिकार बनाने में कामयाब हो गया और आस पास के लोगों को पता ही चला. सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार के दावे हमेशा खोखले क्यों साबित होते हैं?