सियासत की गलियों में आजकल सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा है वो हैं नरेंद्र मोदी. कोई विरोध में है तो कोई समर्थन में, लेकिन मोदी चर्चा में बने हैं. मिलिए उन नौ महारथियों से, जिनके भरोसे मोदी 2014 का चुनावी महाभारत जीतने का सपना देख रहे हैं.