हिमाचल में चुनाव से ऐन पहले बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया. गौरतलब है कि मई 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए- बीजेपी ने हर चुनाव प्रधानंत्री के नाम और काम के सहारे लड़ा. या कहें मोदी ही इकलौता चेहरा थे- जिसके भरोसे हर चुनाव में दांव खेला गया, और जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी वहां मोदी-शाह ने अपनी पसंद से मुख्यमंत्री चुना. लेकिन, अब अगर मोदी के होते हुए भी राज्यों में बीजेपी को एक चेहरे की दरकार है तो क्या इसका सीधा मतलब है कि साढ़े तीन बरस में बिसात बदल गई है? देश 10 तक की खास पेशकश...