जयललिता न होतीं तो शशिकला का कोई राजनीतिक वजूद नहीं था, लेकिन इस राजनीतिक वजूद के बीच मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब और जेल की सजा शशिकला का नया सच है. सुप्रीम कोर्ट ने 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई है.इस सजा का मतलब क्या है क्योंकि देश की राजनीति का सच तो यही है कि भ्रष्टाचार उसका दूसरा नाम है. '10 तक' में देखें आखिर देश में भ्रष्टाचार को लेकर क्या हालात हैं.
10 tak 14th february 2017 Supreme Court decision V K Sasikala jail 4 years disproportionate assets case