scorecardresearch
 
Advertisement

संघ-बीजेपी के विस्तार को रोकेगा कौन?

संघ-बीजेपी के विस्तार को रोकेगा कौन?

देश में सामाजिक-सांगठनिक तौर पर आरएसएस के तमाम संगठन और बीजेपी का राजनीतिक काफी विस्तार हो चुका है. जब देश में राजनीतिक सत्ता के लिए सामाजिक सांगठिक हुनर मायने रखता हो, तब कोई दूसरा राजनीतिक दल कैसे इस संघ-बीजेपी के इस विस्तार के आगे टिकेगा ये अपने आप में सवाल है.राजनीतिक तौर पर इतने बड़े विस्तार का ही असर है देश के 13 राज्यों में बीजेपी की अपने बूते सरकार है. चार राज्यों में गठबंधन की सरकार है और मौजूदा वक्त में सिर्फ बीजेपी के 1489 विधायक हैं तो संसद में 283 सांसद हैं.

Advertisement
Advertisement