scorecardresearch
 
Advertisement

माल्या की रईसी, किसानों की खुदकुशी...

माल्या की रईसी, किसानों की खुदकुशी...

बैंकों को 9 हजार करोड़ का चूना लगाकर लंदन में बैठे विजय माल्या को दो घंटे के भीतर जमानत मिल गई. भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे लंदन की पुलिस ने माल्या को थाने बुलाया. उनके खिलाफ मामले की जानकारी दी और तमाम कार्रवाई के बाद दो घंटे के भीतर ही माल्या को जमानत मिल गई. वहीं महाराष्ट्र के नासिक में तीन युवा किसान मनोज सांवत, राकेश शेवाले और साहेबराव सोनवणे ने रविवार के दिन इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि इनके पास बैंक को लौटाने के लिए कर्ज की रकम नहीं थी. कुल दो लाख के कर्ज तले इन तीन किसानों ने खुदकुशी कर ली और दूसरी तरफ यूपी के बागपत के किसान पीएम और सीएम के नाम पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की गुजारिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement