लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा मेनिफेस्टो से निकलकर एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है. भारतीय जनता पार्टी के 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया. लेकिन 1989 में पहली बार पालमपुर अधिवेशन में राम मंदिर निर्माण की जो राजनैतिक इच्छा जाहिर की गई थी, वह 30 साल बीत जाने के बाद भी जस की तस बनी हुई है. अब आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2025 की तारीख दी है. तर्क ये भी दिया जा रहा है कि भव्य मंदिर बनाने में वक्त तो लगता है.
Mandir wahin banayenge par tareekh nahi batayenge is the most popular phrase used by everyone who targets BJP not to fulfill its promise on Ram Mandir. But now, RSS second number Bhaiyyaji Joshi confirmed the date. Bhaiyyaji Joshi in Prayagraj during Kumbh mela told media that RSS strongly wants the Ram mandir to be built in Ayodhya and it should be completed by 2025.