सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन को सोमवार सुबह इसका बिलकुल अंदेशा नहीं था कि जिस सड़क को वो खुलवाने जा रहे हैं, उस सड़क के निर्माण के बाद वहीं पर नक्सली घात लगाकर हमला कर देंगे. तीन सौ की तादाद में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की पूरी कतार को ही घेरकर हमला कर दिया.ऑपरेशन में शामिल CRPF जवानों ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों के वेश में आए थे. हमले के बाद शहीद जवानों के हथियार लूटकर नक्सली फरार हो गए. '10 तक' में देखें छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला और कश्मीर घाटी का सच.