प्रदूषण गर्म मौसम में हवा को जहरीला बना देता है, उससे कैसे बचा जाए. इसके बावजूद कि स्काइमेट ने संकेत दे दिए हैं कि सूखा इस बरस भी पड़ सकता है. मानसून सामान्य से कम रहेगा. मार्च बीतते-बीतते दिल्ली ही गर्म होने का नया इतिहास रच देगी.पिछले बरस प्रदूषण की वजह से बंद किया गया बदरपुर थर्म पावर प्लांट फिर शुरू कर दिया गया है. बदरपुर प्लांट से कुल 7.9 फीसदी बिजली का उत्पादन होगा और कुल प्रदूषण का 11 फीसदी प्रदूषण बदरपुर प्लांट से निकलेगा.