जीएसटी बिल पास हो चुका है लेकिन दस्तक में आज बात होगी यूपी की बीमारी की. यूपी को कौन सी बीमारी है यह सीएम योगी आदित्यनाथ को पता है. 22 करोड़ लोग, देश का सबसे बड़ा सूबा इंतजार कर रहा है इलाज का. इसके लिए एक किक जरूरी है.ये किक आपको फुटबॉल की याद दिलाता है, आज दस्तक में बात किक की ही होगी.