53 बरस पहले जब संगम रिलीज हुई तो खुद राजकपूर दिल्ली के इस रीगल सिनेमा हाल में मौजूद थे. वह 1 जनवरी 1964 का दिन था. और 53 बरस बाद आज यानि 30 मार्च 2017 को संगम के आखरी शो के साथ रीगल सिनेमा हाल का पर्दा भी हमेशा-हमेशा के लिए गिर जाएगा.दरअसल रीगल सिनेमा हाल सिर्फ सिनेमाघर नहीं बल्कि सिनेमाई इतिहास को समेटे हुए है. सिनेमाई इतिहास समेटे रिगल संगम के शो के बाद यानी आज रात 12 बजे के बाद खुद इतिहास बन जाएगा. अब यहां मैडम तुसाद का मोम का म्यूजियम बनेगा और बहुत से लोग मोम के नजर आएंगे.