scorecardresearch
 
Advertisement

आज हुई थी अभिनंदन की वापसी, देखें बालाकोट स्ट्राइक के बाद की Inside Story

आज हुई थी अभिनंदन की वापसी, देखें बालाकोट स्ट्राइक के बाद की Inside Story

जिंदाबाद है हिंदुस्तान और जिंदाबाद हैं हिंदुस्तान के अभिनंदन जैसे रणबांकुरे जो पाकिस्तान जैसे बर्बर मुल्क की कैद में होकर भी हिंदुस्तान का स्वाभिमान कम नहीं होने देते, जिनके शरीर के खुले ज़ख्मों से लहू बहता रहता है लेकिन मुल्क की हिफाज़त के सीक्रेट्स उनके मुंह से कभी नहीं खुलते. अभिनंदन जिस वीरता और दृढता के साथ पाकिस्तान में डटे रहे, राष्ट्रगौरव की उस बेला को एक साल बीत गया. यक़ीनन पाकिस्तान उसे भूला नहीं होगा उसकी यादों में अभिनंदन का रौबीला चेहरा बार-बार आता होगा और अगर वो भूलना भी चाहे तो हमारा विजय उत्सव उसे कभी वो घड़ियां भूलने नहीं देगा. अभिनंदन की वापसी बालाकोट एयरस्ट्राइक के जश्न का विस्तार थी और हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान पर दोहरी विजय जैसी. लिहाज़ा अभिनंदन की गौरवशाली वापसी उत्सव की तारीख बन गई. युद्ध में असाधारण वीरता के दौरान दिए जाने वाले सम्मान वीर चक्र से भारत ने अपने अभिनंदन का अभिनंदन किया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement