जिंदाबाद है हिंदुस्तान और जिंदाबाद हैं हिंदुस्तान के अभिनंदन जैसे रणबांकुरे जो पाकिस्तान जैसे बर्बर मुल्क की कैद में होकर भी हिंदुस्तान का स्वाभिमान कम नहीं होने देते, जिनके शरीर के खुले ज़ख्मों से लहू बहता रहता है लेकिन मुल्क की हिफाज़त के सीक्रेट्स उनके मुंह से कभी नहीं खुलते. अभिनंदन जिस वीरता और दृढता के साथ पाकिस्तान में डटे रहे, राष्ट्रगौरव की उस बेला को एक साल बीत गया. यक़ीनन पाकिस्तान उसे भूला नहीं होगा उसकी यादों में अभिनंदन का रौबीला चेहरा बार-बार आता होगा और अगर वो भूलना भी चाहे तो हमारा विजय उत्सव उसे कभी वो घड़ियां भूलने नहीं देगा. अभिनंदन की वापसी बालाकोट एयरस्ट्राइक के जश्न का विस्तार थी और हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान पर दोहरी विजय जैसी. लिहाज़ा अभिनंदन की गौरवशाली वापसी उत्सव की तारीख बन गई. युद्ध में असाधारण वीरता के दौरान दिए जाने वाले सम्मान वीर चक्र से भारत ने अपने अभिनंदन का अभिनंदन किया. देखें वीडियो.