आज देश की सियासत में सबसे बड़ा शोर अमेरिका से आए एक बयान पर मचा रहा. इमरान खान से मुलाकात में डोनाल्ड ट्रंप बोल गए थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता का अनुरोध किया था और वो इसके लिए तैयार हैं. विपक्ष ने इसपर संसद ठप कर दिया. विदेश मंत्री को दोनों सदनों में ट्रंप के बयान को गलत बताना पड़ा. उधर अमेरिका के अखबारों ने ट्रंप को झूठा कहना शुरु कर दिया है.