scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: केजरीवाल पर 'मुफ्तखोरी' का आरोप, देखें AAP और BJP की योजनाओं की तुलना

10तक: केजरीवाल पर 'मुफ्तखोरी' का आरोप, देखें AAP और BJP की योजनाओं की तुलना

मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज ने राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए एक गीत लिखा था. ए भाई जरा देख के चलो. आज सियासत को उस गीत को याद करने की जरूरत है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को धूल में मिला दिया. आरोप लगने लगे कि ये जनता को मुफ्तखोरी की लत लगाने का इनाम है. इन इल्जाम को केंद्र और दूसरे राज्यों की योजनाओं से मिलाते हैं. देखें 10तक.

Advertisement
Advertisement