कौन कहता है कि 70 पार की उम्र चेहरे की शक्ल बिगाड़ देती है. छीन लेती है नूर, बेअख्तियार कर देती है. इन शक्लों की किताबों पर छपे हुए हर्फ एलान कर रहे हैं कि 72 में तो बाली सी लगती है ये आजादी. तिरंगे की घूंघट से देश का मुखड़े से हसीन शय और क्या होती है. आजाद हैं हम केवल इसलिए नहीं कि हमारे पास एक चौहद्दी है, झंडा है, संविधान है, संसद है और माननीयों की सभाएं हैं. आजादी के 73वें जश्न में डूबे देश में क्या हैं आजादी के असली मायने, देखिए 10 तक में.
Whole country is celebrating the 73rd independence day. Colors of celebrations can be seen from the Red Fort of Delhi to Lal Chowk of Srinagar. Today in 10 Tak we will show you that what does independence really means to us. Watch video.