बाढ़ केवल बिहार में ही नहीं आई हुई है. बिहार की राजनीति में भी आई हुई है और ऐसी आई हुई है कि बीजेपी और जेडीयू दोनों डूबते हुए नजर आ रहे हैं. ये पोल तो खुल चुकी है कि लगातार बारिश से हुई तबाही से राहत देने में नीतीश कुमार की सरकार बुरी तरह नाकाम रही. बीजेपी के एमपी जनता के बीच से गायब रहे और मदद नहीं पहुंची. अब पांच दिन बाद बीजेपी के सांसद कह रहे हैं कि माफ कर दो. देखें 10 तक का ये एपिसोड.