दिल्ली दो दिनों से जल रही है. ये आग किसने लगाई, क्यों लगाई और उनके इरादे क्या हैं इसे लेकर जितनी जुबानें हैं उतने ही विचार. लेकिन देश की राजधानी के अमन-चैन में आग लगाकर हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने वाले अपनी सियासत की रोटियां सेंक रहे हैं. इस वीडियो में बताएंगे कि ये सब शुरु कैसे हुआ और कारण क्या है? आगजनी, लूट और हिंसा की इस कहानी में अगर किसी की भूमिका सबसे ज्यादा संदिग्ध है तो दिल्ली पुलिस की. मोहल्लों में, पेट्रोल पंपों पर, दुकानों में आग लगाई जा रही थी तो और दिल्ली पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. उसका दावा है कि वो पूरी तरह मुस्तैद थी लेकिन तस्वीरों की गवाहियां इसे झूठा बता रही हैं. देखिए 10 तक में खास रिपोर्ट.