एक लोकंत्र की बुनियाद होती है सियासत का ईमान धरम, सत्ता का ईमान धरम, समाज का ईमान धरम. लेकिन जब तीनों ही पर सवाल उठ जाएं तो देश घायल नजर आने लगता है. नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा में सफाई पेश की थी. उस सफाई के बाद गृह मंत्री ने सफाई दी. लेकिन राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को झूठा कह दिया. अब बीजेपी राहुल को झूठा बता रही है.