पुलवामा आतंकी हमले के पांच दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुबान खोली भी तो युद्ध की धमकी देने के लिए. उन्होंने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि भारत सबूत दे वो कार्रवाई करेंगे. इमरान खान ने धमकी दी है कि अगर भारत ने सैनिक कार्रवाई की तो वो ऐसा पलटवार करेगा कि जंग रोकना मुश्किल हो जाएगा. तो क्या ये पाकिस्तान जंग चाहता है? दिनभर की बड़ी खबरों के लिये देखें 10 तक.
Pakistan PM Imran Khan came into defense of his country on Tuesday and said that we promise action if New Delhi provided actionable evidence against Islamabad involvement in Pulwama terror attack. He said his country was ready to hold talks on terrorism and threatened retaliation in the event of an attack by India. The question comes does Pakistan want to go on war with India. Watch 10 Tak to know top news of the day.