इन दिनों सर्दी बहुत ज्यादा हो गई है और पूरा देश इस सर्दी से जूझ रहा है. पूरी कश्मीर घाटी में तापमान माइनस में पहुंच गया है लेकिन आखिर क्या करेंगे जो पिघलती ही नहीं, ये बर्फ दरअसल सियासत की बर्फ है जो हर किसी को नजर आती है. सत्ता में नहीं होते हैं तो भी समझ आता है और सत्ता में आते ही फिर से वही बर्फ. देखें-'10तक' का ये पूरा वीडियो.