पूरे हिंदुस्तान को आज जम्मू-कश्मीर से आने वाली खबर का इंतजार था कि सात दिन से जारी कर्फ्यू और सन्नाटे के बीच सूबे के लोग अपनी ईद कैसे मनाते हैं. और उन लोगों को भारी निराशा हाथ लगी है जिन्हें लग रहा था कि लोग बाहर नहीं निकल पाएंगे, नमाज नहीं अदा कर पाएंगे एक दूसरे को ईद की बधाई नहीं दे पाएंगे. आज की तस्वीर को देखकर ये बात तय हो गई है कि कश्मीर में ऑल इज वेल है.
All the eyes were on Jammu and Kashmir to see how people there would celebrate Eid, amid curfew and restrictions. Those who were thinking that the people in Kashmir will not be able come out of their houses, will not exchange Eid greetings have received a major disappointment. Because, the pictures that have come into light from the valley has proved that everything is well in the valley.